Palghar, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) ।
पालघर के बोईसर पुलिस थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका गायब हो गई है। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है। लापता नाबालिग परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग दूध लेने के लिए घर निकली और लापता हो गई। उसके परिजनों ने अपने रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोगों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह