HimachalPradesh

बद्दी के उद्योग में नाबालिक लड़की की हादसे में मौत

Girl died

सोलन, 26 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिला सोलन के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रबद्दी के भटोलिकला के हिमुडा हाउसिंग बोर्ड प्लॉट नंबर 14 में स्थित जेनसन अप्लायंसेज कंपनी में काम करते हुए मंगलवार को एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई है ।

मुस्कान मौर्य उम्र 16 वर्ष निवासी बरेली उत्तर प्रदेश की मौत कन्वेयर बेल्ट की मोटर में आने से हुई बताई गई है । कर्मचारियों द्वारा इस लड़की को इलाज के लिए पहले ईएसआई ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया । जिसके बाद बरोटीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इंटर फेडरेशन के बैनर तले कंपनी प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इंटर फेडरेशन के प्रदेश महासचिव हरबंस राणा का कहना है कि उनके द्वारा पहले कई बार इस उद्योग की शिकायत लेबर विभाग और पुलिस विभाग में की गई थी कि इस उद्योग में नाबालिक बच्चियों से काम करवाया जाता है । लेकिन प्रशासन द्वारा समय रहते इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिसका खामयाजा 16 वर्षीय बच्ची मुस्कान को अपनी जिंदगी गवा कर चुकाना पड़ा है ।

मृतक बच्ची की मां ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोपहर को ठेकेदार उनके कमरे में आया और कंपनी से जबरदस्ती बच्ची का आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज ले गया था । वहीं फेडरेशन का कहना है कि जब तक उद्योग प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती और मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक वह गेट से नहीं हटेंगे ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा का कहना है कि इस बारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top