CRIME

नाबालिग लड़की के पेट में लगी गोली, मौत

अस्पताल में पुलिस बल के साथ मौजूद डीसीपी साउथ

कानपुर, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के पेट में गोली लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुलिस जांच कर रही है कि गोली मारी गई है या और कुछ कारण है। हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बिधनू थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जामू में विनय चंदेल पुत्र अखिलेश्वर सिंह चंदेल निवासी जामू की 16 वर्षीय बेटी को गोली लग गई है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बिधनू मय फोर्स के तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और देखा कि श्रेया सिंह चंदेल पुत्री विनय सिंह के पेट में गोली लगी है, उसको तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बिधनू भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटनास्थल घर के भीतर कमरे का है। घटना स्थल पर एसीपी घाटमपुर मौजूद रहे। परिजनों से पूछताछ एवं घटनास्थल की तलाशी ली गई, जिसमें ऊपर के कमरे से एक देशी कट्टा व कारतूस मौके से बरामद हुए हैं जिसमें एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। इस संदर्भ में परिजनों से पूछताछ की जा रही है एवं फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य एकत्र किया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मौके पर फोर्स मौजूद है और परिजनों की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top