अमेठी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के लोहिया पुल के पास शुक्रवार काे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गए। हादसे में बाइक सवार एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाते हुए शव काे पाेस्टमार्टम भेज दिया।
जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत शुकुल का पुरवा गांव निवासी प्रदीप (16) अपने मौसी की लड़के विपिन (15) को लेकर आज फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मचारी का पुरवा गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जैसे ही जायस कस्बे से दाेनाें आगे बढ़े तभी लोहिया पुल के पास प्रदीप की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई। हादसे में प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माैसेरा भाई विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया।
थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार दोनों लड़के नाबालिक थे। वह जायस से बोझी भूलामऊ की तरफ जा रहे थे तभी दुर्घटना में एक की माैत हाे गई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश