HEADLINES

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आयुष मंत्रालय ने 500 से अधिक गतिविधियों का किया आयोजन

आयुष मंत्रालय के स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदारी करते लोग

नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । आयुष मंत्रालय ने अपनी राष्ट्रीय परिषदों और संस्थानों के साथ मिलकर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत देशभर में 502 गतिविधियों का संचालन शुरू कर दिया है। यह 15 दिवसीय अभियान 17 सितंबर 2024 को प्रारंभ हुआ, जो 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तीन मुख्य स्तम्भ ‘स्वच्छता में जन भागीदारी’, ‘सम्पूर्ण स्वच्छता’ और ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ है।

मंगलवार को आयुष मंत्रालय ने बताया कि पहले स्तंभ के ‘स्वच्छता में जन भागीदारी’ के तहत अब तक कुल 227 गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य जनसहभागिता को बढ़ाना, जागरूकता फैलाना और स्वच्छता को सभी की जिम्मेदारी बनाना है। दूसरे स्तंभ ‘सम्पूर्ण स्वच्छता’ के अंतर्गत अब तक 90 गतिविधियां की जा रही हैं, जो कुछ निश्चित क्षेत्रों में स्वच्छता समस्याओं का समाधान करने के लिए तैयार की गई हैं। तीसरे स्तंभ ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ के अंतर्गत 185 गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिनका मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मियों के काम करने की स्थिति और स्वास्थ्य सुधार पर केंद्रित है।

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारा राष्ट्र के प्रति समर्पण है। हर नागरिक स्वच्छता को अपनाकर एक स्वस्थ और मजबूत भारत बनाने की क्षमता रखता है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के साथ आइए हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए भारत को स्वच्छ, हरित और स्वस्थ बनाने के लिए एकजुट हों।

उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से इस अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top