Uttar Pradesh

सीसामऊ में मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को लेकर मंत्रियों ने देखे मैदान

मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर मैदान का जायजा लेते मंत्री सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल

कानपुर, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शनिवार को जहां उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान और राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने जनसभा की तो वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कराने की तैयारी है। इसको लेकर मंत्री सुरेश खन्ना और नितिन अग्रवाल ने शनिवार को दो मैदानों का जायजा लिया और रुपरेखा तैयार की।

सपा विधायक इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद खाली हुई सीसामऊ विधानसभा सीट पर भाजपा उपचुनाव में हर हाल में जीतना चाहती है। कई महीने से इस सीट के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रणनीति बना रहे है और बराबर दौरा भी कर रहे हैं। इसके बावजूद पार्टी सोलंकी परिवार की क्षेत्र में बनी छवि को देखते हुए कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती। इसी के तहत संगठन के सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शनिवार को बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन भी किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री मौजूद रहे। अब अंतिम समय में चुनाव को धार देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा कराने के लिए पार्टी रुपरेखा बनाना शुरु कर दिया। शनिवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर दो मैदानों का जायजा लिये। यह भी देखा जा रहा है कि ऐसा मैदान चुना जाए जिससे पूरी ​सीसामऊ विधानसभा को साधा जा सके। इसको लेकर दर्शन पुरवा सेंट्रल पार्क और रायपुरवा रामलीला मैदान स्थल को दोनों मंत्रियों देखा और पदाधिकारियों से जानकारी जुटाई। मुख्यमंत्री की जनसभा किस दिन होगी अभी यह तय नहीं हो पाया। लेकिन पदाधिकारियों की माने तो नौ नवम्बर को मुख्यमंत्री यहां पर जनसभा करेंगे। वहीं दोनों मैदानों में अभी किसी मैदान को जनसभा के लिये फाइनल नहीं किया गया है। जनसभा स्थल देखने के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, अनूप अवस्थी आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top