Madhya Pradesh

मंत्री कुशवाह व तोमर ने कमलाराजा अस्तपाल पहुँचकर मरीजों से की चर्चा

कमलाराजा अस्तपाल पहुँचकर मरीजों से की चर्चा
कमलाराजा अस्तपाल पहुँचकर मरीजों से की चर्चा

– ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मरीजों की दूरभाष पर कराई चर्चा

ग्वालियर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में गत रात्रि में हुई अग्नि दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को अस्पताल पहुँचकर मरीजों एवं उनके अभिभावकों से चर्चा की। उन्होंने सभी मरीजों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार एवं पूरा प्रशासन उनके साथ है। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. आर के एस धाकड़ सहित अस्पताल प्रशासन के चिकित्सक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कमलाराजा अस्पताल पहुँचकर मरीजों का हालचाल जाना एवं उनके परिजनों से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी कहा है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने अस्तपाल में उपचाररत एक मरीज की प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से दूरभाष पर चर्चा भी कराई। मुख्यमंत्री द्वारा भी अग्नि दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में इस प्रकार की कोई दुर्घटना न हो, इसके लिये हर संभव प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं एवं उपचाररत मरीजों को आश्वस्त किया कि वह किसी भी प्रकार से परेशान न हों। प्रदेश सरकार उनकी हर तरह से देखभाल कर रही है।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस मौके पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. आर के एस धाकड़ एवं उपचाररत मरीज की दूरभाष पर चर्चा कराई। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इस पर गंभीरता से कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही उपचार मरीज को भी आश्वस्त किया कि वह किसी भी प्रकार की चिंता न करे। शासन-प्रशासन उनके साथ है।

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी ग्वालियर में कमलाराजा अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर एवं डीन मेडीकल कॉलेज से दूरभाष पर चर्चा की। उन्होंने मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top