RAJASTHAN

आदिवासियों को गुमराह करके करवाया जा रहा धर्मांतरण, धर्म परिवर्तन के बाद आरक्षण का लाभ नहीं मिले, इसके लिए डीलिस्टिंग करेंगे : मंत्री खराड़ी

बजट घोषणाओं के तुरंत क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की  बैठक

डूंगरपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी

ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा के नाम पर गरीब आदिवासियों को गुमराह

करके धर्मांतरण करवाया जा रहा है। धर्म

परिवर्तन करने के बाद वह व्यक्ति आदिवासी नहीं रहता है, ऐसे में वह एसटी

के आरक्षण समेत दूसरे फायदे का भी हकदार नहीं है। इसके लिए डीलिस्टिंग के

प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है, लेकिन यह क्यों होता है यह भी सोचना होगा।

मंत्री

बाबूलाल खराड़ी रविवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिला

परिषद सभागार में बजट घोषणाओं के तुरंत क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों की

बैठक ली। बैठक के बाद पत्रकाराें से चर्चा करते हुए खराड़ी ने कहा कि धर्मांतरण

एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है, लेकिन यह क्यों होता है यह भी सोचना होगा। उन्होंने

कहा कि शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा के नाम पर गरीब आदिवासियों को गुमराह

करके धर्मांतरण करवाया जा रहा है। धर्म परिवर्तन के बाद वह व्यक्ति आदिवासी

नहीं रहता है, ऐसे में वह आदिवासियों के आरक्षण समेत दूसरे फायदे का भी

हकदार नहीं रहता है। इसके लिए डीलिस्टिंग के प्रयास किए जा रहे हैं।

कैबिनेट

मंत्री ने आदिवासी क्षेत्र में बच्चों को बेचने की घटना को लेकर कहा कि यह

सब पूर्ववर्ती सरकार के समय की घटना है। इसे लेकर मैंने ही विधानसभा में

सवाल उठाया था। बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग सक्रिय है, जो

माता-पिता को बरगला कर बच्चों को ले जाते हैं। अब भाजपा सरकार ऐसा नहीं

होने देगी। बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक

में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की बजट घोषणाओं की जानकारी दी।

इसमें सागवाड़ा में 220 केवी जीएसएस, पादरडी बड़ी में 33 केवी जीएसएस,

बरबोदनिया में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), सोमकमला आम्बा बांध से

सागवाड़ा तक फीडर कैनाल निर्माण सहित अन्य घोषणाओं के क्रियान्वयन के

रोडमैप के बारे में बताया। प्रभारी

मंत्री ने तय समय में घोषणाओं के अनुरूप जमीन फाइनल करके जल्द निर्माण

कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनता का भला

करना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों से बिना किसी राजनीतिक

दबाव के पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पात्र

व्यक्ति को सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top