– कौशल विकास मंत्री ने आईटीआई भोपाल के तृतीय दीक्षांत समारोह में छात्रों को दिया संदेश
भोपाल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल शनिवार को संभागीय आईटीआई गोविन्दपुरा, भोपाल के तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में आत्मविश्वास और अपने कौशल में निरंतर वृद्धि करते हुए अपने सपनो को पूरा करते हुए देश और प्रदेश की प्रगति में योगदान देने की बात कही। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल को निखारने और इसे समाज और राष्ट्र की प्रगति में उपयोग करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आज का युग कौशल का युग है, जिसमें न केवल रोजगार के अवसर हैं, बल्कि समाज निर्माण की असीम संभावनाएं भी हैं। आपकी कड़ी मेहनत और लगन से म.प्र. को कौशल विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हमारा सपना पूरा होगा।
समारोह में आईटीआई के विभिन्न 30 व्यवसायों से उत्तीर्ण 90 प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष रूप से सराहा गया। ताकि उनके प्रयासों को प्रेरणा मिले और वे अपने भविष्य में उच्चतम लक्ष्यों की ओर अग्रसर हों।
भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय और आईएमसी आईटीआई भोपाल की चेयरमैन उमा शर्मा ने छात्रों को अपने कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने और समाज में योगदान देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी परियोजना संचालक गौतम सिंह, अतिरिक्त संचालक एमजी तिवारी, संयुक्त संचालक डीएस ठाकुर, और आईटीआई के प्राचार्य श्रीकांत गोलाईत भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। समारोह के अंत में अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें यह संदेश दिया कि उनके कौशल और समर्पण से न केवल उनके जीवन में परिवर्तन आएगा, बल्कि समाज और देश की प्रगति में भी योगदान होगा।
(Udaipur Kiran) तोमर