जबलपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार काे सर्किट हाउस में शहर की यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।
मंत्री सिंह ने बैठक में कहा यातायात व्यवस्था को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी, जिसके बाद भी यातायात व्यवस्था में सुधार नही हुआ साथ ही अतिक्रमणों को हटाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे शहर के नागरिक पीड़ित है और अब इन व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को कमर कसनी होगी। तब जाकर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित किया जा सकता है, साथ ही अतिक्रमणों को हटाने के लिए सतत कार्यवाई करना होगी। लंबे समय से सड़क किनारे किन-किन दुकानदारों के दुकान हैं चिन्हित करें। वे दुकानदार अपने दुकान के सामने छज्जा बनाकर अतिक्रमण कर रहें है। साथ ही ऐसे लोगों को अपने दुकान के सामने व्यवसाय करने की व्यवस्था किये हैं जिनसे वे किराया लेते हैं। इस व्यवस्था को सुधारना है। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय दुकान संचालकों की बैठक करें, उन्हें समझायें फिर कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा शहर को व्यवस्थित रूप से होने की दिशा में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। हर दुकानों के बाहर लगे शेड को हटाया जाये और पूरे शहर में वन-वे व्यवस्था शुरू किया जाये। पार्किंग की व्यवस्था की जाये। ट्राफिक पुलिस हेल्मेट चेकिंग के नाम से करने वाली वसूली को बंद करें। उन्होंने ट्राफिक पुलिस की ट्रेनिंग के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा यदि ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने की ट्रेनिंग की आवश्यकता है।
बैठक में सभी विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और अतिक्रमण की समस्या को बताया तथा इस दिशा में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। सभी ने कहा कि शहर में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, जिससे सड़क छोटी होती जा रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि इस दिशा में प्रभावी कार्य करें और अतिक्रमण हटायें।
विधायक इंदु तिवारी ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी यातायात जाम और अतिक्रमण की समस्या है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बसों के लिए यह सहमति बनाई जाये कि वे शहर के अंदर न आयें, बाईपास से ही वे अपने गंतव्य के लिए जाये।
विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि ट्राफिक की समस्या मध्यक्षेत्र में ज्यादा रहती है। उन्होंने अतिक्रमण को हटाने और ट्राफिक को सुविधाजनक बनाने के साथ ट्राफिक सिग्नल बनाने पर जोर दिया।
प्रभात साहू ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए सभी मिल-जुलकर मानसिकता बनायें और स्वच्छ तथा सुंदर शहर की कल्पना को मूर्त रूप में लायें। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि वे यातायात और अतिक्रमण की समस्या को विशेष कार्य योजना बनाकर दूर करेंगे। बैठक में विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, डॉ. अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर भाजपा अध्यक्ष प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, एडीशनल एसपी ट्राफिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक