Madhya Pradesh

अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द सहायता उपलब्ध कराएँ: मंत्री सिलावट

– प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए निर्देश

– सुव्यवस्थित ढंग से लोगों तक राहत पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन की टीम की सराहना की

ग्वालियर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । अतिवृष्टि एवं जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सर्वे पूर्ण कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द राहत राशि वितरित करें। यह निर्देश शुक्रवार को जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिए। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों तक तत्परतापूर्वक सहायता पहुँचाने और सुव्यवस्थित ढंग से राहत-बचाव कार्य संचालित करने के लिये जिला प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों की प्रशंसा की और सरकार की ओर से धन्यवाद दिया।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संभाग आयुक्त मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि बरसात एवं जल भराव से पशुधन, मकान, फसलों इत्यादि को हुए नुकसान का सर्वे संवेदनशीलता के साथ किया जाए। सर्वे का काम शीघ्र पूर्ण कर राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रभावित लोगों को तत्परता से राहत राशि उपलब्ध कराएँ। उन्होंने कहा जल भराव वाले क्षत्रों में वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग का अमला सजग होकर काम करे। साथ ही वर्षा से क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों को युद्ध स्तर पर दुरुस्त करें। सिलावट ने पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण और क्षतिग्रस्त हुए विद्युत पोलों व लाइनों को अभियान बतौर दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रभारी मंत्री को जानकारी दी कि ग्वालियर और चंबल संभाग में स्वास्थ्य विभाग के अमले को सजग कर दिया गया है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में शासकीय सेवकों को 30 सितम्बर तक छुट्टी नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वे समर्पण भाव से वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे व सहायता वितरण का कार्य पूर्ण करें।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जानकारी दी कि जिले में बरसात रुकने से अब स्थिति सामान्य हो गई है। जल स्तर तेजी से नीचे उतरा है। इसलिए लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। जिले में लगभग दो दर्जन राहत शिविर वर्तमान में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में फसल, मकान, पशुधन को पहुँचे नुकसान के सर्वे का काम भी लगभग पूर्ण हो चुका है। जल्द ही प्रभावित लोगों को सहायता वितरित की जायेगी। उन्होंने जिले में जल भराव क्षेत्र में चलाए गए राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

क्षतिग्रस्त जलाशयों व नहरों की मरम्मत एक हफ्ते में पूर्ण करें

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से विभाग के जिन जलाशयों व नहरों को नुकसान पहुँचा है उनकी मरम्मत अभियान चलाकर एक हफ्ते के भीतर पूर्ण करें। इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को दें। साथ ही मुझे भी भेजें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top