Bihar

मंत्री श्रवण ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के विजेताओं को दिए ट्राफी और मेडल

उतरप्रदेशा में खिलाड़ियाें के साथ मंती शवणा सिंह््र

पटना, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सोमवार को उत्तरप्रदेश के भदोही नगर के हरियांव स्थित प्रेम बहादुर सिंह भदोही पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्हाेंने विजेताओं को ट्राफी और मेडल पहनाकर जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भदोही का गौरव बढ़ा है। कराटे की इस तकनीक से बालक और बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा में सहूलियत होगी। इस खेल से बालिकाओं को अधिक से अधिक प्रशिक्षित करने की जरूरत बताते हुए इस खेल को बालिकाओं के बीच लोकप्रिय करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया है। साथ ही कहा कि जिन खिलाड़ियों को मेडल नहीं मिला है उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि दोगुने उत्साह के साथ अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार भी खेल को बड़ी पैमाने पर उत्साहित कर रही है। प्रदेश में जिले से लेकर प्रखंड एवं गांव स्तर तक खेल का मैदान तैयार किया जा रहा है, जिससे बिहार के खिलाड़ियों को गांव से निकलकर जिला एवं प्रदेश स्तरीय खेल में कौशल दिखाकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने का मौका मिलेगा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए गूजूरियो कराटे फेडरेशन आफ इंडिया को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने 25 गोल्ड के साथ कुल मेडल 49 मेडल जीतकर पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया जबकि 9 गोल्ड के साथ नेपाल दूसरे और 7 गोल्ड के साथ भूटान तीसरे स्थान पर रहा।

समापन समारोह में मंत्री के साथ बिहार जदयू के प्रदेश सचिव बद्री भगत, तकनीकी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रमाकांत सिंह, अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बब्लू सहित स्कूल के छात्र, शिक्षक और कई खिलाड़ी माैजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top