Delhi

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने किया एम्स के निकट बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण 

रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का मंगलवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे के अंदर बने एक एक कमरे में जाकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को रहने, खाने और सोने की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। इसके साथ ही रैन बसेरे में रह रहे लोगों से विभाग की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

सौरभ भारद्वाज ने रैन बसेरे में रहने वाले लोगों को सोने के लिए मिलने वाले बिस्तर और रजाई-गद्दे की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से रैन बसेरे में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता के बारे में भी पूछताछ की। लोगों ने विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। जहां कहीं कुछ छोटी-मोटी कमियां दिखाई दीं, उन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए गए।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रेन बसेरों में रहने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी उस रैन बसेरे के केयरटेकर के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। यदि ऐसा पाया गया कि जानकारी मिलने के बावजूद संबंधित अधिकारी ने रैन बसेरे के केयरटेकर के खिलाफ लापरवाही बरतते हुए कोई कार्रवाई नहीं की तो उस अधिकारी के खिलाफ मंत्री की ओर से कार्रवाई की जाएगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top