Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना के दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक करें: मंत्री संपतिया उइके

मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना के संबंध में समीक्षा बैठक

मंडला, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने गुरुवार को सर्किट हाउस मंडला में मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को ग्राम पंचायत टिकरवारा में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आगमन होगा। उन्होंने इसकी व्यापक तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम सोनल सिडाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विनोद मरावी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना में वर-वधुओं का चयन कर विवाह/निकाह कार्यक्रम पंडित, काजी, भुमकाओं से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को विवाह/निकाह स्थल पर व्यापक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में पहुंचे आगंतुकों के लिए भोजन, बैठक, मनोरंजन एवं पेयजल का भी व्यापक प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों से वर-वधुओं का चयन कर उन्हें कार्यक्रम स्थल में अनिवार्य रूप से लेकर आएं। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह स्थल पर आगमन एवं प्रस्थान मार्ग पृथक-पृथक होना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

मंत्री संपतिया उइके ने मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में विद्युत व्यवस्था का भी बेहतर प्रबंध करने को कहा। वर-वधुओं की वेशभूषा का चयन गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल में साज-सज्जा, बारात की तैयारियां, शहनाई, बाजे इत्यादि की तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा के प्रबंध, टेंट व्यवस्था, भोजन का प्रबंध सहित व्यापक तैयारियां करने को कहा। जिससे मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना का व्यापक प्रसार-प्रसार करें। जिससे आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर इसे सफल बना सकें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक करने को कहा। बारात आगमन व अगुवाई की व्यवस्था सुनिश्चित ढंग से करने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोकनृत्य, कलश यात्रा, चैक वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित ढंग से करने को कहा गया। उन्होंने जिले को गौरवान्वित करने वाले विभूतियों को भी सम्मानित करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top