गोलाघाट (असम), 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । भोगाली बिहू उत्सव के आयोजन में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बीच पूरे राज्य में भोगाली बिहू के आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। इस कड़ी में आज असम राज्य आजीविका मिशन गोलाघाट और गोलाघाट दक्षिण विकास खंड के सौजन्य से सेवागुड़ी साधना उद्यान में तीन दिवसीय असमिया भोगली मेले का शुभारंभ हुआ।
भोगाली मेले का उद्घाटन गोलाघाट जिले के संरक्षक मंत्री रूपेश ग्वाला ने सरूपथार निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बिश्वजीत फुकन की उपस्थिति में किया। उल्लेखनीय है कि असम महिला ग्रामीण जीविका अभियान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हर साल इस असमिया भोगाली मेले का आयोजन करता आ रहा है। सरूपथार निर्वाचन क्षेत्र के तहत 20 से अधिक एसएचजी भोगली मेले में भाग ले रहे हैं।
मेले में स्थानीय उत्पाद जैसे लाड़ू, पीठा, चिउरा, विभिन्न प्रकार के अन्य खाद्य समग्री उपलब्ध है। जिसे खरीदने के लिए काफी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश