बोले—अब दस से सौ रुपए तक के स्टाम्प ऑनलाइन क्रय कर खुद ही प्रिंट कर सकते हैं
वाराणसी,26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार शाम सर्किट हाउस सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन ई —स्टांप सेल्फ प्रिंट मॉड्यूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि अब आम लोग भी सौ रुपए तक के स्टाम्प, अपने घर या दुकान या ऑफिस से खुद ही प्रिंट कर सकते है।
इस मॉड्यूल के यूजर को बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन www.shcilestamp.com OR pay.ecourts.gov.in/epay/Salient वेबसाइट पर करना होगा। उनका केवाईसी सत्यापन वहीं डिजिलॉकर के आधार डॉक्यूमेंट द्वारा हो जाएगा। स्टांप ड्यूटी पेमेंट एवं प्रिंट इसके बाद वे खुद ही कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी ये व्यवस्था सौ रुपए तक के स्टाम्प के लिए की गई है। इस व्यवस्था के तहत दैनिक प्रयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जैसे शपथ पत्र, क्षतिपूर्ति बांड, सामान्य ऋण समझौता इत्यादि बहुत आसानी से तैयार किए जा सकेंगे। इस अवसर पर रोहनिया अपना दल एस के विधायक सुनील पटेल, प्रदेश की प्रमुख सचिव लीना जौहरी, कमिश्नर स्टांप डॉ. रूपेश कुमार, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के अलावा डीआईजी पुनीत कुमार, डीआइजी ऋषिकेश पांडे आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी