Haryana

हिसार : गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण संस्थान में मंत्री रणवीर सिंह गंगवा किया स्वागत

मंत्री रणबीर गंगवा का स्वागत करते गुरू दक्ष आईटीआई के पदाधिकारी।

हिसार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव आर्यनगर स्थित गुरु दक्ष आईटीआई में पहुंचने पर शिक्षण समिति व संस्थान के पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग भवन व सडक़ तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणवीर सिंह गंगवा का स्वागत किया। पदाधिकारियों ने मंत्री को उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

शिक्षण समिति के वर्तमान प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा ने सोमवार को बताया कि शिक्षण समिति के पूर्ण कालिक व प्रथम प्रधान रहे मंत्री रणबीर गंगवा के कर कमलों से ही इस संस्थान की नींव रखी गई थी। उनके द्वारा लगाए गई इस शिक्षण संस्थान रूपी पौधे से आज हर समाज के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशलतापूर्वक हर क्षेत्र में सफलता रूपी फल प्राप्त कर रहे हैं।

रणवीर सिंह गंगवा ने संस्थान में उनकी अध्यक्षता में पूर्व में आयोजित हुए गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई सभी घोषणाओं पर संस्थान में जल्द ही कार्य शुरू करवाने के लिए संस्थान के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि भविष्य में संस्थान की प्रगति के लिए हर ठोस कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों व संस्थान के शिक्षक वर्ग को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव रामअवतार वर्मा, उपप्रधान बस्तीराम, एवं प्रोफेसर डॉक्टर रमेश आर्य, प्रवक्ता सुरेश सरसवा, कृष्ण आईतान, रणसिंह वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, संजय सलेमगढ़, संस्थान के प्राचार्य औमप्रकाश वर्मा, संस्थान के प्रशिक्षण एवं स्थानन अधिकारी सतपाल, समूह अनुदेशक गुलाब सिंह, प्रारूपकार अनुदेशिका कुमारी सरोज, लिपिक बलराम वर्मा सहित अन्य ने मंत्री का स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top