Madhya Pradesh

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जहां कम मतों से जीते या हारे उन पोलिंग बूथ पर पार्टी का फोकस: मंत्री राकेश शुक्ला

भिंड, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा ने संगठन सदस्यता अभियान वर्ष के रूप में 2024 को मनाने का ऐलान किया है। भाजपा नेतृत्व के शंखनाद की शुरुआत एक सितंबर 2024 से होना है लेकिन संगठन की कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए पार्टी नेतृत्व ने प्रत्येक शक्ति केंद्र स्तर तक पहले चरण में कार्यशालाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के लिए सक्रिय कर दिया है। जिसमें संगठन के पदाधिकारी, सरकार के मंत्री, सांसद, विधायकों ने अपने-अपने जिलों में मोर्चा संभाल लिया है।

पार्टी के इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार काे मंत्री राकेश शुक्ला भिंड पहुंचे। जहां पर उन्होंने जिला इकाई द्वारा आयोजित भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के तहत संगठन पर्व की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मैं संगठन के कार्यक्रम के तहत मंत्री बनने के बाद पहली बार आया हूं। इस बार पार्टी का फोकस है कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर हमें कम मत मिले या हम हार गए। उन पोलिंग बूथों को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र स्तर पर टोली संयोजक के साथ पार्टी कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान करेंगे। टोली में एक संयोजक और तीन सदस्य होंगे। प्रदेश के सभी 11000 से अधिक शक्ति केन्द्रों पर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने के साथ इस वर्ष सदस्यता संगठन पर्व मनाएंगे। पार्टी संगठन के इस कार्यक्रम में भिंड जिले को सदस्यता अभियान में अव्वल नंबर पर लाने के लिए लाने के लिए हर गली,चौराहा, घर तक चलने के लिए मैं तैयार हूं। आप सब इस अभियान में मुझे जहा बुलाएंगे, मुझे वहां पाएंगे।

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे तोमर

Most Popular

To Top