![Republic day Republic day](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/dfc0e642be3044e9f018c2ad5b9216b3_108538224.jpg)
सोलन, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर नियोजन आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, गृहरक्षा और राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक विनय ने परेड का नेतृत्व किया।
अपने संबोधन में मंत्री धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं के कौशल को निखारने और उन्हें बेहतर रोजगार तथा स्वरोज़गार प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि सरकार युवाओं को कृत्रिम मेधा, ड्रोन तकनीक, डाटा साईंस और रॉबोटिक्स जैसे उभरते विषयों में दक्ष बनाने के लिए काम कर रही है।
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि सोलन जिले के नालागढ़, सोलन और महिला आईटीआई नालागढ़ सहित प्रदेश के 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। वर्तमान में इस पाठ्यक्रम में 128 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर मंत्री धर्माणी ने रितिक चौहान को अदम्य साहस और उच्च मानवीय संवेदना के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। रितिक ने 10 अप्रैल 2024 को दो बच्चियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया हालांकि वह स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा कृष चौहान को योग के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
मंत्री ने वर्ष 2003 में जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में शहीद हुए सुदेश कुमार के धर्मपत्नी मंजू बाला को भी सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करने और स्वच्छता अभियान के अग्रदूत के रूप में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के प्रधानाचार्य राजकुमार को सम्मानित किया।
राजकीय उच्च पाठशाला कनाह की मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता को शिक्षण कार्यों में नवाचार के लिए सम्मानित किया गया, वहीं वाणिज्य विषय के प्रवक्ता और प्रमाणीकृत जूडो कोच वीरेन्द्र सिंह धौल्टा को स्कूल समय के बाद जूडो की निःशुल्क कोचिंग देने के लिए सम्मानित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)