Assam

मायोंग गोरूमोरा में हुए हमले का जायजा लेने पहुंचे मंत्री पीयूष 

मायोंग गोरूमोरा में हुए हमले का जायजा लेने पहुंचे मंत्री पीयूष हजारिका की तस्वीर।
मायोंग गोरूमोरा में हुए हमले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग।

गुवाहाटी, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । मायोंग के गोरूमोरा दलनी में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा खिलंजिया (स्थानीय लोगों) पर किए गए हमले का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार के मंत्री एवं स्थानीय विधायक पीयूष हजारिका आज घटनास्थल का दौरा किया।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि हमलावरों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी और खिलंजिया लोगों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जागीरोड क्षेत्र सहित पूरे असम में संदेहास्पद लोगों की इस तरह की आक्रामकता को सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में मायोंग के गोरूमोरा दलनी में घास काटने को लेकर एक विशेष समुदाय के लोगों के समूह ने एक हिंदू परिवार पर हमला कर दिया था, जिसमें पुरुषों और महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर झारगांव में सैकड़ों स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top