Uttar Pradesh

मिनी स्टेडियम का राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया शुभारंभ

फ़ोटो

बाराबंकी, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने साेमवार काे विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत जियनपुर में निर्मित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिनी स्टेडियम का फीता काटकर शुभारंभ किया ।

मिनी स्टेडियम का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की खातिर सरकार ने उन्हें उनके ही गांव में खेलकूद का मंच प्रदान करने का काम किया है । जियनपुर का यह मिनी स्टेडियम इसी की एक कड़ी है । खेलकूद में रुचि रखने वाले गांव के युवाओं के लिए यह मिनी स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा ।

हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने कहा कि यह स्टेडियम क्षेत्र के उन युवाओं के सपनों को साकार करेगा जो खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पूजा गुप्ता , पूजा सिंह ,सिद्धौर ब्लाक प्रमुख आरती रावत , नगर पंचायत हैदरगढ़ के चेयरमैन आलोक तिवारी ,, अनिल जयसवाल, महफूज़ हैदर, और पंकज शुक्ल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री सतीश शर्मा और विधायक दिनेश रावत ने बैडमिंटन खेला । ग्राम प्रधानों की दौड़ हुई जिसमें असन्द्रा के पप्पू प्रधान पहले , मिर्चिया के राजेंद्र यादव दूसरे और मंसारा के प्रधान गुरुप्रसाद रावत तीसरे स्थान पर रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top