Haryana

हिसार को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, राज्यमंत्री गौतम ने झंडी दिखाकर किया रवाना

वातानुकुलित इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाने करते राज्यमंत्री गौरव गौतम व प्रशासनिक अधिकारी।

नई बसों का संचालन सार्वजनिक परिवहन को देगा एक नई दिशा : राज्यमंत्री गौरव गौतमहिसार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस के मौके पर हिसार को सिटी बस की सौगात मिल गई है। खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, कानून और विधायी राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रविवार को हिसार को मिली पांच वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाबीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह के समापन होने के बाद राज्यमंत्री गौरव गौतम ने उपायुक्त अनीश यादव, रोडवेज जीएम मंगल सैन तथा हरियाणा शहरी बस सर्विस लिमिटेड के एडिशनल सीईओ अशोक बंसल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक सैनी की मौजूदगी में बसों की रवानगी करवाई। राज्यमंत्री ने बस के अंदर चढक़र अवलोकन भी किया और इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नई इलेक्ट्रिोनिक बसों का संचालन जिले में सार्वजनिक परिवहन को एक नई दिशा देगा। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण को कम करने के मद्देनजर इस प्रकार से सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों की सराहना भी की। शून्य प्रदूषण सहित सार्वजनिक परिवहन शुरू करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य परिवहन ने केंद्र सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी योजना 2020 एनईएमएमपी मिशन के तहत वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का निर्णय लिया है। इन बसों का परिवहन विभाग के तहत हरियाणा शहरी बस सेवा लिमिटेड नाम से नया सरकारी निगम स्थापित किया गया है। राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और सार्वजनिक परिवहन को अधिक टिकाऊ बनाना है। इन रूटों के लिए रवाना हुई वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें राज्यमंत्री गौरव गौतम को रोडवेज के जीएम मंगल सैन ने बताया कि सरकार द्वारा अब तक 375 बसों का ऑर्डर दिया जा चुका है। हिसार में राज्य परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत पांच बसों को आज अपने-अपने रूटों के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि बसों का रखरखाव संबंधी कार्य कंपनी द्वारा स्वयं किया जाएगा। इन बसों के लिए विभाग द्वारा चार्जिंग इन्फास्ट्रक्चर, विद्युत कनेक्शन इत्यादि अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इन वातानुकुलित इलेक्ट्रिक बसों में यात्री डिस्पले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन, अनाउंसमेंट, सीकर इन-बिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम सहित मानक फिटमेंट उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक वातानुकूलित बसों के संचालन के लिए हिसार शहर में दो मार्गों का चयन किया गया है, जिसमें प्रथम रूट हिसार बस स्टैंड से गांव मुकलान तक तथा दूसरा रूट हिसार बस स्टैंड से गांव डाबड़ा तक रखा गया है। इन दोनों रूटों से शहर का अधिकतर एरिया कवर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभाग द्वारा अन्य रूटों पर भी वातानुकुलित इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।उपायुक्त बोले, लोगों को मिलेगी बेहतर सुविधा हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार बेहतर योजनाओं पर काम कर रही है। इसी के तहत अब हिसार सिटी में इलेक्ट्रिक्ल बसों का संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार आने वाले वक्त में ओर बसे भी बेड़े में शामिल होंगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top