HEADLINES

रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास 

दिल्ली के इन्द्र पुरी में फुट ओवर ब्रिज के शिलान्यास के मौके पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने शनिवार को दिल्ली में इंद्रपुरी हॉल्ट पर फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। इसका निर्माण कार्य अगले साल जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इस पर लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इस अवसर पर नई दिल्ली की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह और उत्तर रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

पुराना फुट ओवर ब्रिज 55 वर्ष पुराना है और सुरक्षा कारणों से नए फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता है। नए फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई 6.10 मीटर और लंबाई 257 मीटर होगी। पुराने की चौड़ाई 5.10 मीटर थी।

इसका इस्तेमाल नारायणा गांव, इंद्रपुरी और आस-पास के निवासी और यात्री कर सकेंगे। यह फुट ओवर ब्रिज दिव्यांगजनों के सुगम आवागमन के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे की उन्हें कोई असुविधा न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top