RAJASTHAN

विद्युत उत्पादन संयंत्रों को अधिक क्षमता से किया गया संचालित : ऊर्जा राज्य मंत्री

rajasthan vidhansabha

जयपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को राज्य विधान सभा में कहा कि राज्य सरकार ने कुशल प्रबंधन से विद्युत उत्पादन संयंत्रों को अधिक क्षमता से संचालित किया है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों व एजेंसियों के साथ बैंकिंग करार नहीं किया जाता तो प्रदेश की जनता की बिजली कटौती की समस्या से नहीं जूझना पड़ता।

ऊर्जा राज्य मंत्री शून्यकाल में बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा इस सम्बन्ध में पर्ची के माध्यम से उठाये गए मामले का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सदन में तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि अप्रेल, 2019 में पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) 49.82 फीसदी था जबकि अप्रेल, 2024 में यह 73.96 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार मई, 2019 में पीएलएफ 58.89 प्रतिशत था जो कि मई, 2024 में बढ़कर 71.98 प्रतिशत रहा। वहीं, जून, 2019 में पीएलएफ 67.62 प्रतिशत था जबकि जून, 2024 में यह 73.64 प्रतिशत रहा।

(Udaipur Kiran) / संदीप

Most Popular

To Top