RAJASTHAN

फोन रिसीव नहीं करने पर जेईएन को एपीओ किया ऊर्जा राज्यमंत्री नागर ने, बोले निर्बाध बिजली प्राथमिकता

फोन रिसीव नहीं करने पर जेईएन को किया एपीओ किया ऊर्जा राज्यमंत्री नागर ने, बोले निर्बाध बिजली प्राथमिकता

उदयपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार आमजन को गर्मी के मौसम में बिना बाधा बिजली आपूर्ति के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिमांड बढ़ने पर सिस्टम ओवरलोड न हो और ट्रिपिंग की समस्या न आए, इसके लिए समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाएं।

राज्यमंत्री मंगलवार को जिला परिषद सभागार में उदयपुर, राजसमंद और सलूम्बर जिलों के विद्युत अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं और समर प्लान की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कॉल रिसीव नहीं करने और संतोषजनक जवाब न देने की शिकायत की। इस पर नागर ने खेमली के जेईएन को कॉल करवाया, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला। परिणामस्वरूप उन्हें तत्काल एपीओ कर दिया गया। इसी प्रकार मेडिकल अवकाश पर चल रहे एक एक्सईएन को भी पद से हटाने के निर्देश दिए।

औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की समस्याओं पर उद्योग प्रतिनिधियों ने जीएसएस पर स्टाफ, ट्रांसफॉर्मर पर जीओ-डीओ सिस्टम जैसी मांगें रखीं। राज्यमंत्री ने इन क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या दूर करने के लिए ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए और ठेका आधारित जीएसएस की सख्त मॉनिटरिंग करने को कहा।

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने खांजीपीर क्षेत्र में अवैध कनेक्शन और अधिक फीडर लोस की बात उठाई। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए फीडर इंचार्ज बदलने व अवैध कनेक्शन हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विभागीय योजनाएं समय पर पूरी हों, इसके लिए अधिकारियों और ठेकेदारों दोनों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्य निरीक्षण करने व आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान करने को कहा।

विद्युत जनित हादसों पर मंत्री ने ओटीपी आधारित शटडाउन सिस्टम विकसित करने की बात कही और हादसों की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, विधायकगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top