Madhya Pradesh

मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगल दिवस पर गर्भवती महिला की गोद भराई कर भेंट की किट

मंत्री निर्मला भूरिया ने मंगल दिवस पर गर्भवती महिला की गोद भराई कर भेंट की किट

– कुपोषित बच्चो की माता और मोटी आई से किया संवाद

भोपाल, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया मंगलवार को झाबुआ जिले के कल्याणपुरा के तड़वी फलिया में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुँची और यहां मंगल दिवस आयोजन में सम्मिलित हुई। उन्होंने कुपोषित बच्चे की माता और मोटी आई से संवाद किया और बच्चें की देखरेख कर पौष्टिक आहार, टीएचआर लड्डू एवं गुड़ चना खिलाये जाने और बच्चों की शिशु रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को टीएचआर से बने लड्‌डु खिलाए एवं मोटी आई का पुष्पमाला पहना कर सम्मान किया।

मंत्री निर्मला भूरिया ने समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मोटी आई पोस्टर लगाने की शुरुआत करते हुए केन्द्र पर मोटी आई पोस्टर लगायें जिसमे केन्द्र का नाम, मोटी आई का नाम प्रदर्शित रहेगा। उन्होंने आंगनवाड़ी को दी गयी मान्टेसरी किट के माध्यम से बच्चो के साथ विभिन्न ज्ञानवर्धक खेल, खेले एवं खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने मंगल दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिला दीपिका दिनेश भूरा की गोद भराई कर उसे किट भेंट की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top