
बलरामपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री रामविचार नेताम विगत दो दिवस पूर्व जिले के जामवंतपुर निवासी विश्वनाथ मिस्त्री के दो बच्चों की आकस्मिक मृत्यु पर पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान उन्होंने बच्चों के माता-पिता से मिलकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि दु:ख के इस घड़ी में शोकित परिवार को ईश्वर धैर्य और संयम प्रदान करे। इस दौरान उन्होंने परिवार की सहायता के लिए स्वेच्छानुदान राशि एवं राशन सामग्री दिये। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मुआवजा राशि जल्द प्रदान करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जिले के तातापानी चौकी अंतर्गत ग्राम सुभाषनगर में रविवार को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से विश्वनाथ मिस्त्री के दो बच्चों को मानवी मिस्त्री (14) व पुत्र मोहित मिस्त्री (9) की डूबने से मौत हो गई। वहीं अन्य दो बच्चियों को गांव के ही व्यक्ति के द्वारा बचाया गया।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
