– खेल महारण सरकार का एक मिशन बन चुका है: मंत्री गार्लोसा
तामुलपुर (असम), 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । तामुलपुर जिला प्रशासन के तत्वावधान में गोरेश्वर में खेल महारण 2.0 का आयोजन किया गया। गोरेश्वर विधानसभा क्षेत्र के 27 वीसीडीसी को शामिल करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। असम सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालन में 20 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोरेश्वर उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में मंत्री नंदिता गार्लोसा ने ओलंपिक मशाल जलाकर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री नंदिता गार्लोसा ने कहा कि खेल महारण सरकार का एक महत्वपूर्ण मिशन बन चुका है। इसके माध्यम से सरकार छात्रों को एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है और असम में खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को खेल के प्रति प्रेरित करेगा। मंत्री ने इस अवसर पर छात्रों के साथ संवाद भी किया।
चार दिवसीय इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के कुल 3500 छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रदीप तुमुंग, बीटीआर के ईएम रनेन्द्र नार्जारी, पार्षद पवित्र कुमार बोडो, तामुलपुर जिले के आयुक्त पंकज चक्रवर्ती, पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधरी और गोरेश्वर राजस्व सर्कल अधिकारी मानसज्योति बोरा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश