Uttar Pradesh

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उद्योगपतियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

उद्यमियों से सीधी बात करते नंदी गोपाल

गाजियाबाद, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प के तहत लगातार प्रयासरत है। सोमवार को “समाधान दिवस” का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्य के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने की।

कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, बागपत समेत यूपीसीडा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्योग संगठनों, एसोसिएशनों और उद्यमियों ने भाग लिया। बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में पीने के पानी की आपूर्ति, सिवरेज और ड्रेनेज की असुविधाजनक व्यवस्था, फायर स्टेशन की स्थापना की आवश्यकता, औद्योगिक क्षेत्रों में पार्कों का रख-रखाव व साफ-सफाई एफएआर बढ़ाने, लीज रेंट के लिए एकमुश्त भुगतान विकल्प (वन टाइम लीजरेंट), प्लॉट किराए पर देने की अनुमति की प्रक्रिया में सरलीकरण, 2000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी की जगह ड्रॉ/इंटरव्यू के आधार पर करने की मांग रखी।

नंदी ने उद्यमियों की बातों को गम्भीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सभी वैध समस्याओं एवं मांगों का समाधान निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए और उद्यमियों को परिणाम दिखाई दे।

कार्यक्रम में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने विशेष रूप से यूपीसीडा द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री नंदी द्वारा कुल 16 स्वीकृति पत्र आवंटियों को सौंपे गए। यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी, प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी, संदीप चंद्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक सूरजपुर श्री अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक गाज़ियाबाद प्रदीप सत्यार्थी, ट्रॉनिका सिटी परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top