Bihar

अररिया के भरगामा में पूर्व विधायक श्रीदेव झा का प्रतिमा का हुआ अनावरण, मंत्री मंगल पांडेय हुए शामिल

अररिया के भरगामा में पूर्व विधायक श्रीदेव झा का प्रतिमा का हुआ अनावरण, मंत्री मंगल पांडेय हुए शामिल
अररिया के भरगामा में पूर्व विधायक श्रीदेव झा का प्रतिमा का हुआ अनावरण, मंत्री मंगल पांडेय हुए शामिल
अररिया के भरगामा में पूर्व विधायक श्रीदेव झा का प्रतिमा का हुआ अनावरण, मंत्री मंगल पांडेय हुए शामिल

फारबिसगंज/अररिया , 30 नवंबर (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला के भरगामा प्रखंड के सिरसियाकला गांव में पूर्व विधायक श्रीदेव झा का उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ,सांसद प्रदीप कुमार सिंह शामिल हुए ।

अजय कुमार झा ने बताया कि 1932 में जन्मे श्रीदेव झा की मृत्यु 1997 में हुई थी।पैतृक संपत्ति में से जमीन देकर स्कूल की नींव रखी थी।सिरसिया कला में स्कूल की नींव रखकर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया था।16 साल तक सिरसियाकला पंचायत के मुखिया रहने के साथ ही पूर्णिया जिला काग्रेस के दस साल वाइस प्रेसिडेंट और पंद्रह साल तक प्रेसिडेंट रहे।1977 में वे अररिया के विधायक बने।बीस सूत्री के उपाध्यक्ष के साथ ही बिहार राज्य पुल निगम के वाइस चेयरमैन रहे।श्री झा ने बताया कि वे बिहार और जिला स्तर पर विभिन्न पदों पर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top