
रायपुर 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट एवं नवीन मद प्रस्ताव पर आज साेमवार काे मंत्री स्तरीय चर्चा में मंत्री केदार कश्यप के विभागों के बजट प्रस्ताव पर व्यापक चर्चा हुई।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज मंत्रालय महानदी भवन में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के साथ विभागीय बजट प्रस्ताव पर विमर्श किया। बजट चर्चा के दौरान अपर मुख्य सचिव द्वय ऋर्चा शर्मा एवं सुब्रत साहू, वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, सहकारिता विभाग के सचिव सी.आर. प्रसन्ना, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, कौशल विकास सचिव एस.भारतीदासन सहित वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के अन्य विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
