– राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने पौने दो करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन
भोपाल, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि निर्माण एजेंसियां कार्यों की गुणवत्ता पर सतत् नज़र रखे। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किए गए वादे के अनुसार क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। आवागमन के लिए सड़कों के निर्माण में पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सड़के लंबे समय तक चले, इसलिए सीमेंट-कांक्रीट रोड बनाए जा रहे हैं। नागरिकों को स्वच्छ पानी मिले, इसके भी इंतजाम किए जा रहे हैं। कॉलोनियों में नालियों का निर्माण कर सीवेज व्यवस्था को ठीक किया जा रहा है।
राज्यमंत्री कृष्णा गौर सोमवार को गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-74 में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होने वाले कई निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया।
राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें ऐतिहासिक वोटों से विजयी बनाया है। क्षेत्र के विकास के लिए विकास के काम में कोई कमी नहीं रखेंगे। क्षेत्र के विकास कार्यों में युवा पीढ़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और पार्टी के युवा कार्यकर्ता क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। यह प्रशंसनीय है।
उन्होंने वार्ड-74 की हैप्पी ग्रीन कालोनी में 30 लाख रुपये की लागत से साहू समाज भवन से बाईपास रोड तक बनने वाली सीसी रोड का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कैलाश नगर सेमराकलां में 23 लाख 85 हजार की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया। उन्होंने संतोष नगर में 22 लाख 63 हजार रुपये की लागत से बनने वाली आरसीसी नाली का भूमि-पूजन और और रहवासियों को पीने के पानी की समस्या के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पुराना भानपुर गांव में एक लाख 86 हजार की लागत से बनने वाली आरसीसी नाली निर्माण का भूमि-पूजन किया और क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट चालू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
राज्यमंत्री ने करारिया में मंदिर वाली गली में 14 लाख 40 हजार की लागत से बनने वाली आरसीसी नाली के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। ग्राम खेजड़ा में 61 लाख 85 हजार की लागत से बनने वाली विभिन्न आरसीसी नालियों के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। वार्ड पार्षद शकुन लोधी, नीलेश गौर, राजू लोधी, विकास साहू, अनीता साहू, राजू साहू, भारत साहू, विकास पटेल, राजू राठौड़ सहित नागरिक मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर