देहरादून, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय खेल, युवा कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया से शिष्टाचार भेंट की। कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री से भारत सरकार की खेलो इंडिया-राष्ट्रीय खेल विकास कार्यक्रम योजना के तहत मसूरी में मैदान व सामुदायिक कोचिंग विकास तथा सामुदायिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल अवसंरचना का निर्माण और उन्नयन के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में नेचुरल फुटबॉल फील्ड तथा बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण का केंद्रीय खेल मंत्री से अनुरोध किया। इन दोनों सुविधाओं के निर्माण के लिए मसूरी विधानसभा में पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड में खेलो इंडिया सेंटर (केआईसी) खोलने की मांग की। जनपद देहरादून में तीन, टिहरी में दो, ऊधमसिंह नगर में दो, पिथौरागढ़ में तीन, पौड़ी गढ़वाल में दो खेलो इंडिया सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्रीय मंत्री को बाबा केदारनाथ की प्रतिकृति व प्रदेश के रेशम से निर्मित शॉल भेंट किया।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह