Assam

तामुलपुर में ‘विकास के 12 दिन’ कार्यक्रम में मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने लिया हिस्सा

तामुलपुर (असम), 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘विकास के 12 दिन’ कार्यक्रम के तहत शिक्षा, उद्योग, वित्त और राजस्व विभाग की योजनाओं के साथ जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

शनिवार को तामुलपुर के श्रीश्रीगोपाल और जगन्नाथ थान सत्र (मठ) में मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने छात्रों को स्कूटी, साइकिल और चेक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रज्ञान भारती योजना के तहत डॉ. बाणीकांत काकति मेधा पुरस्कार में 468 छात्रों को स्कूटी प्रदान की गई।

मुख्यमंत्री विशेष योजना के अंतर्गत 9वीं कक्षा के 5420 छात्रों को साइकिल और आनंदराम बरुवा पुरस्कार के तहत हाईस्कूल की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 398 छात्रों को चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर तामुलपुर के विधायक एलेन दैमारी और बीटीआर के कई कार्यकारी सदस्य व एमसीएलए भी मौजूद रहे।

इसके अलावा, मंत्री ने आज तामुलपुर सब-डिविजनल सिविल अस्पताल में एक डायलिसिस सेंटर का भी उद्घाटन किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top