Jharkhand

जमीन विवाद में मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी

कोर्ट से पेशी के बाद निकलते मंत्री डॉ इरफान अंसारी

दुमका, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । जमीन विवाद में मंत्री इरफान अंसारी एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एमपी-एमएलए के विशेष अदालत में शनिवार को पेशी हुई। पेशी एमपी-एमएलए के विशेष अदालत के न्यायाधीश सह एसडीजेएम मोहित चौधरी के न्यायालय में हुई। अदालत में 10 आरोपितों का बयान दर्ज हुआ। अगली तिथि 26 मार्च को निर्धारित है। जहां बचाव पक्ष की गवाही होगी। इससे पहले सूचक के अधिवक्ता ने न्यायालय को बताया था कि मामला हाई कोर्ट में लंबित है। जब तक इसकी सुनवाई नहीं हो जाती है, तब तक इस केस में बयान दर्ज नहीं किया जाये।

उल्लेखनीय है कि इस केस में मंत्री सह जामताड़ा कांग्रेस विधायक सहित कुल दस आरोपित है। यह मामला मधुपुर की एक जमीन विवाद से जुड़ा है। इसमें वर्तमान में बीएसएनएल का टावर लगा है। इस पर फुरकान अंसारी का कब्जा है। विपक्षी पार्टी की ओर से जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। सूचक के आवेदन पर मधुपुर थाना में (कांड संख्या 145/2011) के तहत भादवी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top