Chhattisgarh

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल खेल मेला का किया शुभारंभ

प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल खेल मेला का किया शुभारंभ

नारायणपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने आज गुरुवार रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल खेल मेला का शुभारंभ किया। सेल खेल मेला में 40 टीम भाग ले रहे हैं। शुभारंभ के अवसर पर सभी टीमों के द्वारा मार्च पास्ट कर उपस्थित अतिथियों को सलामी दी गई। खेल मंत्री वर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत तो होता ही रहता है, जीतने के लिए हारना भी जरूरी है। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए, जिससे अनुशासन सीखने को मिलता है। खिलाड़ियों को जीवन में खेल के माध्यम से अपनी पहचान बनाने का भी अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जीतने का सपना देखो सोकर नहीं बल्कि लक्ष्य बनाकर सफलता हासिल करो। उन्हाेने कहा कि बस्तर अब विकास की ओर बढ़ रहा है, बस्तर संभाग से अब आईएएस और आईपीएस भी बन रहे हैं, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा एजुकेशन हब बनाया गया है, जिसके माध्यम से बस्तर की युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अवसर प्राप्त हो रहा है।

खेल मंत्री वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि रामकृष्ण मिशन आश्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ाई के साथ ही योग, शिक्षा, खेल, संस्कृतिक, तीरंदाजी, मल्लखंभ आदि की शिक्षा दी जाती है। उन्होंने प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बस्तर संभाग के लिए बस्तर ओलंपिक का शुरुआत किया जा रहा है, जिसमें भाग लेकर अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। बस्तर अब पिछड़ा नहीं है, विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। श्री वर्मा ने कार्यक्रम के अंत में 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामकृष्ण मिशन आश्रम के नरसिंह दुग्गा, द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श विद्यालय गरांजी के रस्सूराम और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एकलव्य आदर्श विद्यालय अंतागढ़ के अभिषेक को पुरस्कार प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी कार्यकारी महानिदेशक अनिर्वाण दासगुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीतने के लिए हारना भी जरूरी है। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि वर्ष 2025 तक बस्तर संभाग रेल की सेवा से जुड़ जाएगा। बस्तर संभाग के बच्चों के द्वारा इंजीनियरिंग और डॉक्टर की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात् भिलाई इस्पात संयंत्र में सेवा का अवसर प्राप्त हो सकेगा।

रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी व्याप्तानंद महाराज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना से खेल कर अपने शक्ति का प्रदर्शन बेहतर करें।

इस दाैरान सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, तारा परसवानी, नीरज बाजपेई, कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, रावघाट परियोजना के सीजीएम अरुण कुमार, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामीजन सहित कोच, रेफरीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top