अनूपपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खेल जीवन में हार और जीत को समान भाव से स्वीकार करने की सीख देता है। फुटबाल टूर्नामेंट में विजेता एवं उपविजेता टीम का साहस एवं अदम्य देखकर मन प्रसन्नता से प्रफुल्लित है। जो टीम विजय हुई है उसको शुभकामनाएं तथा जो टीम उप विजेता हुई है, वह अपना मन छोटा ना करें क्योंकि कभी-कभी जो खिलाड़ी शतक बनता है, वह जीरो पर भी आउट हो जाता है। खेल हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। हमारी सरकार आज खेल को विश्व स्तर पर नई पहचान दे रही है। प्रदेश के खिलाड़ी आज विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सपने को साकार कर रहे हैं।
यह बात वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने रविवार को अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम अमगवां में आयोजित जगतगुरु माऊली सरकार फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, आत्मविश्वास, बौद्धिक प्रखरता, निडरता एवं एकाग्रता विकसित करने में सहायक होता है। सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां भी बेटों से काम नहीं है, बेटियां बेटों के साथ कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है। फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रतिभागियों को उत्साह और सकारात्मक भाव से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अनूपपुर जिले के सभी नागरिकों को दीपावली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी तथा अनूपपुर और अमरकंटक क्षेत्र के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में भी लोगों को जानकारी प्रदान की।
प्रभारी मंत्री ने फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें शामिल हुई थी। जिनमें से पुरुष वर्ग का अंतिम फुटबॉल प्रतियोगिता चर्चा कॉलरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ एवं नर्मदापुरम मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिनमें से 5/0 से चर्चा कॉलरी जिला कोरिया छत्तीसगढ़ विजई हुआ। इसी प्रकार महिला वर्ग में अंतिम मुकाबला क्रीड़ा परिसर अमरकंटक एवं सीएम राइज स्कूल अमगवां के बीच खेला गया। जिनमें 3/1 से क्रीड़ा परिसर अमरकंटक विजई हुआ। प्रभारी मंत्री द्वारा दोनों विजेता टीम को ट्रॉफी, शील्ड एवं 31000 रुपए का नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी शील्ड एवं 2100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगतगुरु माऊली सरकार, रामदास पुरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह, हीरा सिंह श्याम, एसडीएम पुष्पराजगढ़ अन्यउ उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला