Madhya Pradesh

ग्वालियर मेले के लिए धनराशि प्राप्त करने और रोड टैक्स में छूट को लेकर विभागीय मंत्रियों से मिले प्रभारी मंत्री

– धनराशि की स्वीकृति और रोड टैक्स छूट के लिए विभागीय मंत्रियों ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्वालियर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों पर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट लगातार नजर रख रहे हैं। साथ ही इस साल पूरी भव्यता व आकर्षक ढंग से मेला आयोजित कराने के लिये शासन स्तर पर प्रयासरत हैं। इस सिलसिले में उन्होंने बुधवार को भोपाल में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष चैतन्य कुमार काश्यप एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की और मेले के कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराने और रोड टैक्स में छूट दिलाने का आग्रह किया। साथ ही इस संबंध में पत्र भी सौंपे। दोनों मंत्रिगणों ने प्रभारी मंत्री सिलावट को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इसकी स्वीकृति जारी की जायेगी। विभागीय मंत्रिगणों द्वारा अपने-अपने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने दोनों मंत्रिगणों से सौजन्य भेंट कर आग्रह किया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आम जनता के हित में खुले दिल से धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्वालियर व्यापार मेले के लिये भी सहायता उपलब्ध कराई जाए। सिलावट ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री एवं ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष चैतन्य कुमार काश्यप को पत्र सौंपकर आग्रह किया कि मेले की क्षतिग्रस्त सड़कों व शौचालय की मरम्मत इत्यादि कार्यों के लिये तात्कालिक रूप से जल्द से जल्द 6 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जाए, जिसे काश्यप ने सिद्धांत: स्वीकार कर विभागीय अधिकारियों को स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा मेले के कार्यों के लिये प्राक्कलन सहित भेजे गए 35 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी वित्त विभाग से स्वीकृत कराने का आग्रह भी इस पत्र के माध्यम से किया है। उन्होंने इस पत्र की कॉपी वित्त विभाग के प्रमुख सचिव को भेजी है। प्रभारी मंत्री सिलावट ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री काश्यप से कहा है कि यह स्वीकृति तत्परता से दिलाई जाए, जिससे 25 दिसम्बर से पहले ये सभी कार्य कराए जा सकें और ग्वालियर व्यापार मेला पूरी भव्यता व आकर्षक ढंग से लग सके।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह से भी भेंट कर ग्वालियर मेले में प्रतिवर्ष की तरह वाहन की बिक्री पर रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने की जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। साथ ही इस संबंध में पत्र भी सौंपा। परिवहन मंत्री ने ग्वालियर मेले में रोड टैक्स की छूट प्रदान करने की स्वीकृति देने की कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। प्रभारी मंत्री सिलावट ने परिवहन मंत्री सिंह से आग्रह किया कि छूट की घोषणा जल्द से जल्द की जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा वाहन कंपनियां ग्वालियर व्यापार मेले में अपने स्टॉल लगाने के लिये प्रोत्साहित हों। साथ ही नागरिकों को ग्वालियर मेले से वाहन खरीदी पर अतिरिक्त लाभ मिल सके।

मेले की तैयारियों को लेकर कमिश्नर, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त से भी की चर्चा

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर व्यापार मेले को सुव्यवस्थित एवं भव्यता के साथ आयोजित करने को लेकर संभाग आयुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव से भी चर्चा की है। उन्होंने मेले में बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने और आकर्षक ढंग से मेला लगवाने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top