Uttar Pradesh

केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्राें काे लाभान्वित कराएं : मंत्री गिरीश चंद्र यादव

5
4
2
1
फ़ोटो

अमेठी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन व जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, राजस्व कार्यों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग के अंतर्गत सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के एक लाभार्थी को अनुदान धनराशि रुपए 5.40 लाख का डेमो चेक, पीएम कुसुम योजना के चार लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा एक लाभार्थी को सुपर सीडर का चयन प्रमाण पत्र, खादी ग्रामोद्योग विभाग के तीन लाभार्थियों को डेमो चेक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह को सीसीएल, आरएफ व सीआईएफ फंड का डेमो चेक तथा मत्स्य विभाग में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत चयनित तीन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। बैठक में प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने एवं पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करें।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका लाभ पात्रों को दिया जाए तथा योजनाओं को धरातल पर पहुंचाया जाए इसमें कतई लापरवाही ना बरती जाए, सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील रहे। बैठक में पूरी तैयारी से आए, आधी अधूरी तैयारी से आने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति को बढ़ाएं, अपने-अपने कार्यों में रुचि रखें, कहीं भी कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराएं, अपने विभाग से संबंधित पूरी जानकारी रखें। जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित करें, जन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है हम सब लोग भी पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करें और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।

(Udaipur Kiran) / Lokesh Kumar / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top