देहरादून, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी पहुंचकर मसूरीवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिषद मसूरी के अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार मीरा सकलानी के नामांकन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विश्वास जताते हुए कहा कि उम्मीदवार मीरा सकलानी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से मसूरी के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों को गति प्रदान करने में एक अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मीरा सकलानी प्रचंड बहुमत से विजयी होंगी। उन्होंने मसूरी वासियों से भाजपा उम्मीदवार मीरा सकलानी को अपना स्नेह व आशीर्वाद देकर निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिए आह्वान भी किया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, गीता कुमाई आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण