– स्वास्थ्य की जानकारी लेकर छात्रा के समुचित इलाज के दिये निर्देश
इंदौर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खंडवा जिले की कन्या शिक्षा परिसर की छात्रा कुमारी रानी पुत्री वीरसिंह को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो जाने से उसे इंदौर के एमवाय हास्पिटल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह शनिवार को एमवाय अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिये कि इस छात्रा का समुचित इलाज किया जाये। इलाज में कोई भी कोर कसर नहीं रखी जाये। उन्होंने छात्रा के परिजनों से भी चर्चा की। उन्होंने तात्कालिक रूप से दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी परिजनों को दी। इस अवसर पर अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के संभागीय उपायुक्त ब्रजेश चंद्र पांडेय तथा मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ. नीलेश दलाल भी मौजूद थे।
मंत्री डॉ. विजय शाह ने छात्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही ज़िले के सहायक आयुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर छात्रा को विद्यार्थी कल्याण योजना एवं अन्य योजनाओं से हर संभव मदद करने हेतु निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि छात्रा के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा मध्य प्रदेश शासन पूरी तरह से छात्रा एवं उसके परिजनों के साथ है।
(Udaipur Kiran) तोमर