
–होली समाज में समरसता का भाव पैदा करने वाला त्यौहार : धर्मेंद्र
मथुरा, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग द्वारा होली के अवसर पर गुरुवार समरसता यज्ञ और होली मिलन का आयोजन विभाग कार्यालय केशव भवन सरस्वती कुंड पर किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र ने सभी स्वयंसेवकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली समाज में समरसता का भाव पैदा करने वाला त्यौहार है। हम सभी एक हैं, इसी मंत्र के साथ हमें आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा संघ अपने सौवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है तो हम सभी समाज से भेद-भाव मिटाने का संकल्प लें और समरसता रूपी मिठास समाज में घोलें, यही विचार डॉ० हेडगेवार जी ने संघ को दिया था।
इससे पूर्व समरसता यज्ञ और होली मिलन समारोह वेद मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। सभी स्वयंसेवकों ने हवन में आहुतियां दी। हवन के बाद स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। होली पद गायन किया। स्वयंसेवक होली के गीतों पर थिरकते रहे और भारत माता की जय के गगन भेदी नारे लगाते रहे। प्रसाद स्वरूप मीठी गुजिया, नमकीन और ठंडई का आनंद लिया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौ० लक्ष्मी नारायण, विधायकगण पूरन प्रकाश, राजेश चौधरी, मेघश्याम सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, दिनेश लवानियां, संघ चालक वीरेंद्र मिश्रा, विभाग प्रचारक अरुण पांचजन्य, विभाग कार्यवाह छैल बिहारी, सह विभाग कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल, महानगर प्रचारक सचिन भारत, कार्यवाह विजय बंटा, महावीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, रविकांत गर्ग, ठा० कारिंदा सिंह, मुकेश आर्यबंधु, प्रदीप श्रीवास्तव, गंगाधर अरोरा, नवीन मित्तल, सोहन लाल शर्मा, मुकेश खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, धनश्याम लोधी, मधु शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, नयन शर्मा, एबीवीपी संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, विद्यार्थी प्रचारक अजय, राजू यादव सहित संकड़ों स्वयंसेवक और विविध संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विभाग सह कार्यवाह डॉ० संजय अग्रवाल ने किया।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
