Bihar

मंत्री दिलीप जायसवाल ने एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ हैं  

मंत्री दिलीप जायसवाल ने एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ हैं

बेतिया, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । बेतिया अंचल में व्यापक रूप से फैले भ्रष्टाचार पर सवाल पूंछे जाने पर राजस्व भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने बेतिया परिसदन में गुरुवार काे कहा कि बेतिया सीओ के खिलाफ उनके पास कई शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर उन्होंने अपर सचिव को उक्त अंचलाधिकारी के पावर को सीज करते हुए उनकी जगह दुसरे अंचल अधिकारी को पावर देने के साथ उनके ऊपर विभागीय करवाही का आदेश दिया है ।

उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बरदास नहीं किया जाएगा और इस प्रकार की मामले में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। बताते चलें कि आई टी आई में बेतिया राज कि भूमि पर मकान बनाने के लिए सीओ बेतिया मुफस्सिल थाना प्रभारी के साथ चले गए थे, जिस पर बेतिया राज प्रबंधक ने कड़ा ऐतराज जताते हुए उन्हें नोटिस भि दिया था ऐसे ही बरवत परसाईन के रहने वाले राजेश महतो ने भी अंचल कार्यालय में हों रहे भ्रष्टाचार को लेकर कई अधिकारियों समेत न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाये है। बेतिया में मंत्री दिलीप जायसवाल एनडीए गठबन्धन गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top