
– मंत्री चौहान आगर मालवा में जिला स्तरीय संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल
– जिले के 45 हजार से अधिक हितग्राहियो को मिला अपनी भूमि का मालिकाना हक
भोपाल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को जिला आगर-मालवा में जिले के प्रभारी एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, युवा एवं किसान का जीवन बेहतर बनाना सरकार की पहली प्राथमिकता है।
मंत्री चौहान ने बताया कि आगर-मालवा जिले के 45 हजार हितग्राहियो को अपनी भूमि का अधिकार पत्र मिला है। मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत सम्पत्ति कार्ड का ई-वितरण किया है। इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, लाभार्थी और नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
