– बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर का खिताब गीता भूरिया मंडोड ने जीता
– ट्राईबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट में रिंकी भाबर फर्स्ट रनरअप रही
भोपाल, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने उडीसा के भुवनेश्वर में आयोजित ट्राइबल ग्लोबल फेस्ट में आयोजित ट्राइबल क्वीन इंडिया प्रतियोगिता में बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर विनर गीता भूरिया मंडोड एवं फर्स्ट रनर रिंकी भाबर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मंत्री चौहान ने कहा है कि दोनों बहनों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गौरान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि झाबुआ जिले की कला और संस्कति की अनमोल विरासत को पूरे देश में पहचान दिलाने में दोनों बहनों का प्रयास हम सभी को प्रेरित करता है।
जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रमा देवी महिला विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित ट्राइबल ग्लोबल फेस्ट में पूरे देश से अनुसूचित जनजाति समुदायों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। झाबुआ जिले की गीता भूरिया मंडोड ने ट्राइबल क्वीन इंडिया प्रतियोगिता में जिले की कला और संस्कृति को गर्व के साथ प्रस्तुत किया था। इस अद्भुत प्रयास के लिए गीता बहन को बेस्ट प्रेजेंटेशन ऑफ ट्राइब कल्चर विनर का खिताब प्राप्त हुआ ।
उन्होंने बताया कि झाबुआ जिले की ही रिंकी मोहन सिंह भाबर ने इस प्रतियोगिता में भील जनजाति की दुल्हन की वेशभूषा में गहने, भाषा, नृत्य आदि पर अपने विचार रखें एवं भीली संस्कृति को प्रस्तुत किया और अपनी अनूठी प्रस्तुति से उन्होंने ट्राईबल क्वीन इंडिया कॉन्टेस्ट फर्स्ट रनरअप का अवार्ड अपने नाम किया। साथ ही उन्हें बेस्ट टाइमलेस ब्यूटी के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत