Uttar Pradesh

सूदखोरों से परेशान मृत युवक के घर पहुंचें मंत्री असीम अरुण

परिवार से मिलते राज्यमंत्री असीम अरुण

फिरोजाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री असीम अरुण ने बृहस्पतिवार को सिरसागंज स्थित दक्षिणी विहार में सूदखोरों की पिटाई से क्षुब्ध आत्महत्या करने वाले दलित युवक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी मोहनगंज का था। यहां रहने वाले कमलकांत ने 10 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने सूदखोरों पर रिपोर्ट दर्ज की थी।

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण सिरसागंज स्थित मृतक कमलाकांत के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक की मां पीडिता कृष्णा देवी को स्वीकृति धनराशि कुल चार लाख में से प्रथम किस्त के रूप में एक लाख की धनराशि का अन्तरण कराया है। राज्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से भी विभिन्न विभागों के माध्यम से लाभान्वित कराया जायें।

पीड़िता के आवास पर मिलने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह, विधायक सदर मनीष असीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश शंखवार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, उप-जिलाधिकारी सिरसागंज सतेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अरूण कुमार चाैरसिया, तहसीलदार सिरसागंज रवीश कुमार आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top