Jharkhand

अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण को रोकने के लिए खनन टास्ट फोर्स की हुई बैठक 

बैठक में शामिल लोग
बैठक में शामिल डीसी और अन्य

किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो : उपायुक्त

चतरा, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । समाहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में शुक्रवार को खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम के लिए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक की गई। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं।

उन्होंने कहा कि अगर किसी वाहन चलकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालकों पर अविलम्ब कार्रवाई करें। खास कर वाहनों का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टिव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें।

जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 57 प्राथमिकी, 125 वाहन जब्त, अवैध परिवहन में 111 वाहन जब्त किया गया है। कुल 167,336 की जुर्माना राशि वसुली गई है।

अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध शून्य कार्रवाई वाले अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के प्रति उपायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाते हुए अवैध खननकर्ता और वाहन एवं संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करें। अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाते हुए अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो। आम्रपाली व अन्य परियोजनाओं में बिना ढंके कोयला के परिवहन के मामलें में संबंधित वाहनों को जब्त कर दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। मोटरसाईकिल से कोयला चोरी की रोकथाम के लिए संबंधित थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी को आवश्यक निगरानी रखेंगे। सीसीएल क्षेत्र से कोयला चोरी के मामलों में सीसीएल के सुरक्षा कर्मी की संलिप्तता मानते हुए प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई करें।

उपायुक्त रमेश घोलप ने कोयला परियोजनाओं के बाहर खनिज पारगमन मार्गो एवं अन्य स्थानों पर समुचित जल छिड़काव, धुल-कण की सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था करते हुए टैंकरों पर जीपीएस लगाना सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को एक्टिव मोड में रहकर अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू, पत्थर, कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी व नियमानुसार दण्ड राशि की वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिपरवार थानान्तर्गत लुकैया, झुलनडीहा, पंडरिया एवं किरीगडा टोंगरी में अवैध कोयला खनन व भण्डारण क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अवैधकर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करें एवं अवैध मुहाना को डोजरिंग व फेसिंग की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम निर्देशित करते हुए डीसी ने कहा कि बस स्टैंड का रोड खराब होने के कारण आए दिन शिकायत प्राप्त होते रहता है और रोड खराब होने के कारण वाहन व राहगीरों के आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जल्द से जल्द सड़क मरम्मती का कार्य पूर्ण कराते हुए इसकी सूचना दें। इसके अलावे चतरा से हजारीबाग जाने वाले रास्ते में कुछ पुल पुलिया जर्जर हो गया है इसे लेकर भी जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमण्डल पदाधकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पों, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

————–

(Udaipur Kiran) / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top