अररिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के भदेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे एवं रेक्टर डे पर मिनी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा, प्राचार्य पुतुल मिश्रा,एसएसबी 56वीं बटालियन के सेकंड कमांडेंट कस्तूरी लाल,एसएसबी मेडिकल इंचार्ज डॉ राकेश कुमार भारती एवं अन्य अतिथियों का द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्राचार्य एवं निदेशक के द्वारा एसडीपीओ समेत अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ तथा पेंटिंग देकर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने विद्यालय में हो रहे शैक्षणिक कार्यों की प्रगति पर प्रकाश डाला।साथ ही निकट समय में छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय में मिलने वाली नई सुविधाओं को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने विधालय में आरंभ किये गये रोबोटिक लैब की जानकारी देते हुए बताया कि इससे बच्चों को वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इन्टलिजेंस के क्षेत्र में भी काफी लाभ मिल रहा है।
मौके पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल प्रज्वलन और मार्च पास्ट के साथ किया गया। ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांट कर स्कूली बच्चों के बीच बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़, 4×100 रिले दौड़, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट थ्रो जैसे खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच में अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर