RAJASTHAN

मिनी बस ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला, मौत

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचला

जयपुर, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । टोंक रोड पर पिंजरापोल गौशाला के पास एक तेज रफ्तार मिनी बस ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया। इससे महिला की मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पूर्व कर रही है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को करीब 4.50 बजे एक 55 वर्षीय महिला रघुनाथपुरी प्रथम के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान मिनी बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।

जांच अधिकारी एएसआई ईश्वर ने बताया कि हादसे की शिकार महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला की शिनाख्त के प्रयास जारी है। हादसे के बाद फरार चालक की तलाश की जा रही है। बस को जब्त कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top