Uttar Pradesh

खनिज ब्लाक एवं अन्वेषण की कार्यशाला 21 मार्च को

लखनऊ, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश के नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लॉक एवं अन्वेषण सम्भावनाओं विषयक कार्यशाला का आयोजन 21 मार्च को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहा है।

कार्यशाला मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है, जिसमें भारत सरकार, खान मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। यह कार्यशाला प्रदेश में खनिजों का अनुसंधान एवं विकास तथा सिद्ध हुये खनिज ब्लॉकों के आधार पर प्रदेश में उद्योग की स्थापना व रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित करायी जा रही है। कार्यशाला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा खान मंत्रालय, भारत सरकार व भारत सरकार के उपक्रम एमईसीएल के सहयोग से करायी जा रही है।

सचिव एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म माला श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश में खोजे गये खनिज ब्लॉकों की व्यवसायिक उपयोगिता एवं प्रदेश में खनिज अन्वेषण की सम्भावनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण व चर्चा की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top